~¤~ महत्व्पूर्ण जानकारी ~¤~

~¤~ महत्व्पूर्ण जानकारी ~¤~
1. अब तक सिर्फ 12 मनुष्य चाँद पर गए है.
2. चांद धरती के आकार का सिर्फ 27 प्रतीशत
हिस्सा ही है.
3. चाँद का वजन लगभग 81,00,00,00,000(81 अरब)
टन है.
4. पूरा चाँद आधे चाँद से 9 गुना ज्यादा चमकदार
होता है.
5. नील आर्मस्ट्रोग ने चाँद पर जब अपना पहला कदम
रखा तो उससे जो निशान चाँद
की जमीन पर बनावह अब तक है और अगले कुछ लाखों
सालो तक ऐसा ही रहेगा. क्योंकि चांद पर हवा तो
है ही नही जो इसे मिटा दे.
6. जब अंतरिक्ष यात्री एलन सैपर्ड चाँद पर थे तब
उन्होंने एक golf ball को hit मारा जोकि तकरीबन
800 मीटर दूर तक गई.
7. अगर आप
का वजन धरती पर 60 किलो है तो चाँद की low
gravity की वजह से चाँद पर आपका वजन 10 किलो
ही होगा.
8. चाँद पर पड़े काले धब्बों को चीन में चाँद पर मेढ़क
कहा जाता है.
9. जब सारे अपोलो अंतरिक्ष यान चाँद से वापिस
आए तब वह कुल मिलाकर 296 चट्टानों के टुकड़े लेकर
आए जिनका द्रव्यमान (वजन) 382 किलो था.
10. चाँद का सिर्फ 59 प्रतीशत हिस्सा ही धरती से
दिखता है.
11. चाँद धरती के ईर्ध-गिर्द घूमते समय अपना सिर्फ
एक
हिस्सा ही धरती की तरह
रखता है इसलिए चाँद
का दूसरा पासा आज तक धरती से किसी मनुष्य ने
नही देखा.
12. चाँद का व्यास धरती के व्यास का सिर्फ
चौथा हिस्सा है और लगभग 49 चाँद धरती में समा
सकते हैं.
13 सौर मंडल के 63 उपग्रहो में चाँद का आकार 5 वे
नंम्बर पर ह
.
कुछ रोचक जानकारियाँ और तथ्य
---------------------------------
1. सानमारिनो विश्व का ऐसा देश है जहां दो
राष्ट्रपति होते है.
2. रविवार की छुट्टी 1843 से शुरू हुयी.
3. विश्व में खट्टा शहद ब्राजील के जंगलो में मिलता
है.
4. विश्व में कुल 2792 भाषाएँ बोली जाती है.
5. विश्व में स्पेन ऐसा देश है जहां कपड़ो पर अख़बार
छपता है.
6. विश्व की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमति
भंडार नायके है.
7. विश्व का पहला रिवोल्वर कोल्ट(अमेरिका) ने
1835 में बनाया है.
8. एक्वेस्टक ऐसा पदार्थ है जो आग में नहीं जलता.
9. विश्व में बिजली का अविष्कार 1672 में वान
गुएरिके ने किया था.
10. विश्व का रूस ऐसा देश है जिसक एक भाग में
शाम और एक भाग में दिन होता है.
11. चीन विश्व का ऐसा देश है जिसकी सीमा को
तेरह देशो ने घेर रखा ह!

Comments

Popular posts from this blog

25 Amazing Ancient Indian Inventions That Changed The World Today.

"अवसर की मूर्ति"